जमशेदपुर में डाक विभाग ने की बड़ी कार्रवाई : टाटानगर पोस्ट ऑफिस में शराब पीने के मामले में 3 डाक कर्मी सस्पेंड
Edited By:
|
Updated :08 May, 2025, 01:12 PM(IST)
जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां टाटानगर पोस्ट ऑफिस में शराब पीने के मामले में 3 कर्मचारियों निलंबित कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि जमशेदपुर टाटानगर पोस्टऑफिस में शराब पीने के मामले में डाक विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वरीय डाक अधीक्षक परमानंद कुमार के आदेश के बाद एएसपी (वेस्ट) परीक्षित सेठ ने मामले की जांच की. फिर 3 डाक कर्मचारी ओवरसियर अमित कुमार ठाकुर,नाइट गार्ड जितेन्द्र कुमार और हाता के ग्रामीण डाक सेवक सूरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मालूम हो कि टाटानगर पोस्ट ऑफिस कार्यालय परिसर में 3 मई की रात डाक कर्मचारी खुलेआम शराब पी रहे थे. इस मामले को लेकर मीडिया में खबर चलने के बाद डाक विभाग के अधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--