जमशेदपुर के पोटका में मंत्री रामदास सोरेन ने कहा : राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में हो रही बेहतर काम
जमशेदपुर: झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शनिवार को पोटका कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के आधारभूत संरचना विकास एवं सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास किया.
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पोटका कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल पहुंचते ही छात्रों ने उन्हें भव्य स्वागत किया. इसमौके पर विधायक संजीव सरदार,जिला परिषद चेयरमेन बारी मुर्मू समेत कई मुख्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसके अलावा जिला के शिक्षा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम हो रही है. राज्य के हर कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के आधारभूत संरचना विकास एवं सुदृढीकरण के लिए कार्य किये जा रहे हैं. लगभग 5 करोड़ रूपये खर्च किया जा रहा है.पोटका में जल्द डिग्री और पोलिटेक्निक कॉलेज खोलने का काम करेंगे. शिक्षा विकसित होगा तो राज्य विकसित होगा. समय पर संवेदक काम नहीं करेंगे तो उस पर कार्रवाई की जाएगी और उसे बक्सा नहीं जायेगा. आदि कई बातें कही. साथ में जिले में दस वर्षो में अधूरे मॉडल स्कूल के बारे में शिक्षा मंत्री से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार को दोषी बताया.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट-