JHARKHAND NEWS : आदित्यपुर में जलाड़ो कमेटी की बैठक, प्रदूषण रोकने के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन

Edited By:  |
Jalado Committee meeting in Adityapur, formation of high level committee to stop pollution Jalado Committee meeting in Adityapur, formation of high level committee to stop pollution

आदित्यपुर :झारखंड लीगल एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (जलाड़ो) की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आदित्यपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जलाड़ो के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने की। इस बैठक में संगठन की कमेटी का विस्तार किया गया और प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया।

हाई लेवल कमेटी में शामिल हुए विभिन्न विशेषज्ञ

बैठक के दौरान ओमप्रकाश को दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद, कमेटी में जमशेदपुर के पूर्व डीडीसी लालमोहन महतो को शामिल किया गया। इस कमेटी में डॉक्टर, अधिवक्ता, पर्यावरणविद् और अन्य विशेषज्ञों को भी जगह दी गई है। इन सभी का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण के बढ़ते स्तर को पहचानना और उसे कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाना होगा।

जलाड़ो का आगामी विस्तार

अध्यक्ष ओमप्रकाश ने इस मौके पर बताया कि जलाड़ो कमेटी का विस्तार जल्द ही जमशेदपुर और चाईबासा जिले में भी किया जाएगा, ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को और अधिक मजबूती मिले।