मौत के बाद बवाल : शराबबंदी कानून के उल्लंघन में गिरफ्तार कैदी की जेल में मौत..परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
Darbhanga:-बड़ी खबर दरभंगा से है..यहां शराबबंदी कानून के उल्लंघन में गिरफ्तार कैदी कृष्णा साहू की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है.वह दरभंगा मंडल कारा में बंद था और कारा प्रशासन ने उसे डीएमसीएच मे भर्ती कराया था.डीएमसीएच में इलाज के दौरान ही कैदी कृष्णा की मौत हुई है.मृतक केवटी थाना क्षेत्र के बनवारी का रहने वाला था और 29 मई को शरारबंदी कानून के उलंल्घन में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
वहीं मृतक कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.परिजनों ने जेल के कैंटीन के संचालक पर मारपीट का आरोप लगाया है.इनकी मानें तो किसी वजह से जेल में कैंटीन संचालक ने मारपीट की थी और स्थिति गंभीर होने के बाद जेल प्रशासन ने उसे डीएमसीएच मे इलाज के लिए भर्ती कराया था.मृतक के शरीर पर कैदी कृष्णा साहू के शरीर पर जख्म के कई निशान है.वहीं जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने किसी भी तरह की मारपीट की घटना से इंकार किया है.