जहरीले धुंआ को लेकर फैक्ट्री बंद कराने की मांग : ग्रामीणों ने गिरिडीह DC को सौंपा ज्ञापन, DC ने कहा, जल्द की जाएगी जांच
Edited By:
|
Updated :11 Jul, 2023, 04:23 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : खबर है गिरिडीह की जहां सदर प्रखंड के विश्वासडीह में संचालित टायर फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त और एसपी को समाहरणालय में ज्ञापन सौंपा है. फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला धुंआ तथा उसके दुष्प्रभाव को लेकर ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.
बताया जा रहा है कि टायर फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला धुंआ तथा उसके दुष्प्रभाव से आसपास के लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर सरकारी विद्यालय भी संचालित है जहां फैक्ट्री के धुओं के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. वहीं उपायुक्त ने ज्ञापन स्वीकार कर तुरंत एसडीएम के नेतृत्व में एक जांच कमिटी गठित कर दी है. डीसी ने कहा है कि जल्द ही इसकी जांच की जाएगी और न्याय संगत उचित कार्रवाई की जाएगी.