जब कचरा फैलाने लगी सफाईकर्मी : सीवान के सफाईकर्मियों का जोरदार हंगामा,हड़ताल के समर्थन में सड़क पर फैलाया कचरा

Edited By:  |
Reported By:
jab sadak per kachra failane lage safaikarmi jab sadak per kachra failane lage safaikarmi

Siwan:-बिहार के सीवान के सफाईकर्मी काफी गुस्से में हैं और वे सफाई के बदले शहर में कचरा फैला रहें हैं और जो कोई भी कचरा साफ करने की कोशिश कर रहें हैं..वे उसकी पिटाई कर दे रहें हैं।

दरअसल सीवान में पिछले पांच दिन से नगर परिषद के सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं।वे शहर की साफ-सफाई छोड़कर धरना-प्रदर्शन और हंगामा कर रहें हैं.इन सफाईकर्मियों की मानें तो कई मांगो को लेकर वे लोग लगातार आन्दोलन कर रहें हैं और नगर परिषद के अधिकारी उनकी मांगो को मानने के बजाय वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें बेरोजगार करना चाह रहें हैं।इसलिए जबतक उनकी सभी मांगो को पूरा नहीं कर दिया जाता है तबतक वेलोग शहर की पूरी सफाई व्यवस्था चौपट रखेगें.

वहीं आन्दोलनकारी सफाईकर्मियों द्वारा कचरा फैलाने और दूसरे लोगों को साथ मारपीट किए जाने के मामले को नगर परिषद प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और इस मामले को लेकर यहां के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे ने नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है.

मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जो इनलोगों की मांगे हैं उसे 10 दिनों के अंदर पूरा करने का आश्वान दिया गया है,पर येलोग अपनी जिद पर अड़ते हुए हड़ताल तोड़ नहीं रहे हैं.आज नगर परिषद ने दूसरे मजदूर को लाकर सफाई कराने की पहल की तो इनलोगों ने दूसरे सफाई कर्मियों की जमकर पिटाई भी कर दी है.इसलिए नगर परिषद प्रबंधन इनके खिलाफ सख्ती करते हुए थाना में मामला दर्ज करवाया है।


Copy