जब बिस्किट में मिली शराब : तस्करों का जुगाड़ देख भौंचक्के रह गए उत्पाद विभाग के अधिकारी
गया-बिहार के गया में बिस्किट के कार्टन से विदेशी शराब की बोतलें निकल रही है...उत्पाद विभाग की टीम ने बिस्किट लदे ट्रक में 250 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.इस मामले में ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई जीटी रोड के डोभी चेकपोस्ट पर की है।उत्पाद अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बिस्किट लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है।शुरू में ड्राइवर ने विस्किट कहकर भ्रमित करने की कोशिश की पर जब उनलोगों ने छानबीन की तो बिस्किट के बीच भारी मात्रा में शराब मिला है.शराब लदी ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं इस मामले में ड्राइवर संजय ने बताया कि वैशाली के लांलगज के रहनेवाले गाड़ी मालिक अरविंद राय ने उन्हें बताया था कि बिस्किट लोड ट्रक को हाजीपुर छोड़ देना है पर उन्हें शराब के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं थी.