IT का सर्वे : झुमरी तिलैया में कई संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर हो रही आयकर का सर्वे

Edited By:  |
it  ka servey it  ka servey

कोडरमा : कोडरमा के झुमरी तिलैया में कई संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स का सर्वे का काम लगातार जारी है. शहर के आर्यन हॉस्पिटल,कन्हैया मिष्ठान और ग्रिजली के कार्यालय समेत अन्य जगहों पर इनकम टैक्स की टीम लगातार आय,व्यय और टैक्स के निर्धारण को लेकर सर्वे कर रही है.

धनबाद,रांची,रामगढ़ और हजारीबाग से इनकम टैक्स की टीम सर्वे के लिए झुमरी तिलैया पहुंची है जिसे कोडरमा की टीम सहयोग कर रही है. हालांकि इस बारे में कोई भी इनकम टैक्स के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. लेकिन जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम पिछले 10 सालों के लेन देन और उसके एवज में टैक्स भुगतान को लेकर असेसमेंट कर रही हैं. और असेसमेंट के आधार पर डिफॉल्ट पाए जाने पर इनकम टैक्स की टीम के द्वारा इन संस्थानों के खिलाफ फ़ाइन भी लगाया जाएगा. इनकम टैक्स की अलग-अलग टीम अलग-अलग संस्थानों का सर्वे कर रही है और लेन-देन से जुड़े तमाम कागजात को खंगाल रही है. आपको बता दें कि झुमरी तिलैया में इनकम टैक्स के इस सर्वे से व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है.