ईश्वर का अनोखा उपहार : रिम्स अस्पताल में एक महिला ने 5 बच्चे को दिया जन्म, सभी बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में

Edited By:  |
Reported By:
ishwar ka anokha uphaar ishwar ka anokha uphaar

रांची:कुदरत का करिश्मा भी अजीब है. आये दिन नये-नये मामले देखने को मिलते हैं. रिम्स में भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है. रिम्स में भर्ती चतरा जिला के ईटखोरी स्थित मलकपुर गांव की रहने वाली अनिता कुमारी ने एक साथ पांच बच्चे को जन्म दिया है. ये सुनकर घरवाले भी चकित रह गये. साथ ही जो भी ये सुन रहा है,महिला और बच्चों से मिलने चाहता है. हालांकि नवजात इस समय डॉक्टर की निगरानी में हैं. क्योंकि सभी लगभग एक किलो के हैं.

बताया जा रहा है कि सभी नवजात को नियोनेटोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. चिकित्सकों ने बताया कि वजन कम है, बच्चे बहुत प्री मैच्योर हैं. इनका जन्म 26-27 हफ्ते में ही हो गया है. ऐसे में अभी उनकी स्थिति के बारे में सही से नहीं बताया जा सकता है. बच्चों की सही से देखभाल की जा रही है. चिकित्सकों के अनुसार, अभी वर्तमान में एक महीने कम से कम बच्चों को बहुत ज्यादा देखभाल की जरुरत है. डॉक्टरों ने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी बच्चों को स्वस्थ कर दिया जाए.


Copy