BIHAR NEWS : सशक्त स्थायी समिति की 19वीं साधारण बैठक आयोजित, नगर विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
पटना : पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की 19वीं साधारण बैठक सोमवार दोपहर महापौर कार्यालय कक्ष,मॉर्यलोक कॉम्प्लेक्स,पटना में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता महापौर सीता साहू ने की. बैठक में उप-महापौर रेशमी कुमारी,नगर आयुक्त,यशपाल मीणा सहित सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे.
बैठक में पूर्व में आयोजित साधारण बैठकों की कार्यवाहियों की संपुष्टि की गई. साथ ही सशक्त स्थायी समिति की चतुर्थ विशेष बैठक (बजट 2025-26) की कार्यवाही को भी अनुमोदन प्रदान किया गया.
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय एवं स्वीकृत प्रस्ताव
वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत पटना नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न वार्डों में सड़क,नाला,पथ निर्माण एवं विकास कार्यों से संबंधित प्रस्तावों की स्वीकृति की गई. पटना नगर निगम क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास,नागरिक सुविधाओं के विस्तार एवं शहरी अधोसंरचना को मजबूत करने से जुड़े कार्यों को हरी झंडी मिली
Fire Hydrantअधिष्ठापन,मैनहोल निर्माण/मरम्मत,मैनहोल एम्बुलेंस के संचालन से जुड़े प्रावधानों,तथा विभिन्न स्थानों परHigh Yield Boringके प्रस्तावों पर निर्णय भी किया गया. वहीं,कई वार्ड में भूगर्भ नाला का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा पटना नगर निगम के अंतर्गत सभी वार्डों के लिए बैठक में पार्षद योजना 4.0 पर भी मुहर लगी जबकि,वार्ड संख्या 03,07,25,30,42,57,63,65,67,69,70 सहित अन्य वार्डों में पेयजल आपूर्ति,जलापूर्ति पाइपलाइन विस्तार,ड्रेनेज एवं सड़क सुधार कार्यों से संबंधित प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गयी. विभिन्न वार्डों में सामुदायिक भवन निर्माण,पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों के विकास,तथा नगर सौंदर्यीकरण से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी.
पटना नगर निगम द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को अधिक प्रभावी,वैज्ञानिक एवं पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले नारियल के छिलकों (Coconut Husk)के समुचित प्रसंस्करण तथा ई-वेस्ट जागरूकता,संग्रहण एवं प्रसंस्करण को लेकर एजेंसी चयन हेतु निर्णय लिया गया.
इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन 2.0 एवं ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत नगर निगम द्वारा ई-वेस्ट के वैज्ञानिक प्रबंधन की आवश्यकता को देखते हुए ई-वेस्ट जागरूकता एवं संग्रहण पहल हेतु एजेंसी के चयन एवं दर निर्धारण से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दी हुई है. ई-वेस्ट के उचित संग्रहण एवं पुनर्चक्रण से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नागरिकों में जागरूकता भी बढ़ेगी.
नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य,अग्नि सुरक्षा एवं यातायात से जुड़े कार्यों पर भी निर्णय लिया गया. महापौर सीता साहू ने बैठक में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम का लक्ष्य तेजी से विकास कार्यों का निष्पादन,नागरिक सुविधाओं का विस्तार एवं पटना को एक स्वच्छ,सुव्यवस्थित और आधुनिक शहर के रूप में विकसित करना है.
नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने कहा कि सशक्त स्थायी समिति द्वारा स्वीकृत सभी प्रस्तावों का क्रियान्वयन तय समय-सीमा में एवं उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाएगा. नगर आयुक्त ने संबंधित शाखाओं को निर्देश दिया कि स्वीकृत कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए ताकि नागरिकों को शीघ्र लाभ मिल सके.
बैठक में उपस्थित सशक्त स्थायी समिति के सदस्य
, अनीता देवी, कावेरी सिंह, कांति देवी, कुमार संजीत, मनोज कुमार एवं विनोद कुमार





