BIHAR NEWS : बिहार सरकार 75 प्रतिशत अनुदान देकर लेडी रोसेटा आलू की खेती के लिए किसानों को कर रही प्रोत्साहित

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: बिहार सरकार का कृषि विभाग किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में विभाग लेडी रोसेटा क्षेत्र विस्तार योजना के तहत किसानों को भारी अनुदान देकर इसकी खेती शुरू करवा चुका है. बिहार के किसान इसे अपने खेतों में लगाने लगे हैं.

लेडी रोसेटा आलू की खासियत

लेडी रोसेटा आलू की एक उन्नत प्रजाति है,जिसका उपयोग चिप्स और फ्रेंच फ्राइज बनाने में होता है. इसकी खेती से किसान न सिर्फ अपनी आय बढ़ा सकते हैं,बल्कि इस प्रकार के आलू की बढ़ती मांग को भी पूरा कर सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान विभागीय वेबसाइटhttp://horticulture.bihar.gov.inपर या बिहार कृषि ऐप पर जाकर15जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

इस योजना के तहत सरकार किसानों को अनुदानित दर पर बीज मुहैया करा रही है. न्यूनतम0.25एकड़ (0.1हेक्टेयर) और अधिकतम5एकड़ (2हेक्टेयर) के लिए अनुदान दिया जा रहा है,जिसमें बीज की दर प्रति हेक्टेयर30क्विंटल है. इसकी खेती के लिए प्रति हेक्टेयर अनुमानित इकाई लागत करीब एक लाख पच्चीस हजार रुपये है,जिस पर75प्रतिशत यानी करीब चौरानवे हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से सहायता राशि दी जा रही है. इसमें बीज का मूल्य शामिल है.

यह सहायता राशि दो किस्तों में75:25के अनुपात में दी जाएगी. प्रथम किस्त के रूप में70,397रुपये इनपुट एवं उपादान की खरीद के लिए तथा द्वितीय किस्त के रूप में23,466रुपये प्रति हेक्टेयर आलू रोपाई के बाद स्थल निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के उपरांत दी जाएगी. किसानों का चयन“पहले आओ,पहले पाओ”के आधार पर किया जाएगा.

किन जिलों के लिए है यह योजना

आलू के लेडी रोसेटा प्रभेद का क्षेत्र विस्तार राज्य के 17 जिलों औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, गोपालगंज, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, सिवान एवं वैशाली में किया जाएगा.