JHARKHAND NEWS : सत्ताधारी गठबंधन ने बुलाई विधायक दल की बैठक
Edited By:
|
Updated :03 Jul, 2024, 10:48 AM(IST)
क्या झारखंड में नया सियासी उठापटक होने वाला है?
क्या झारखंड में नया सियासी उठापटक होने वाला है और क्या झारखंड में फिर से मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने वाला है...इन सारे सवालों के जवाब आज शायद मिलनेवाले हैं, कि क्या झारखंड में फिर से एक बार कुछ नया होने वाला है और क्या हेमंत सोरेन के हाथों में फिर से सत्ता जाएगी ?
दरअसल, हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद झारखंड की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिल रही है. सत्ताधारी गठबंधन ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी मौजूद रहेंगे. बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बैठक की वजह से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
सीएम चंपाई सोरेन के आज के सारे कार्यक्रम रद्द
सूबे में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आज मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को पहले ही स्थगित किया जा चुका है. गो-सेवा आयोग के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम और मंत्री को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण करना था.