ICC Cricket World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में भारत करेगा अभियान की शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच आज, ये होगी संभावित प्लेइंग 11

Edited By:  |
 India will start its campaign in the ICC Cricket World Cup 2023 first match against Australia today  India will start its campaign in the ICC Cricket World Cup 2023 first match against Australia today

ICC Cricket World Cup 2023 :आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया का आज पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में खेला जाने वाला ये 5वां मैच होगा। ये मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

स्पिनर्स की मददगार रही है पिच

गौरतलब है कि चेन्नई की पिच हमेशा से स्पिनर्स की मददगार रही है। इसे आमतौर पर स्पिन ट्रैक कहा जाता है। हालांकि, बल्लेबाजों के पास रन बनाने का भी मौका होता है। यह पिच सूखी होती है और मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ धीमी होती जाती है। इस वजह से इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है। अधिकतर टीमें टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा भारी

आज के इस अहम मुकाबले में बारिश का भी अनुमान है। गौरतलब है कि वन-डे वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 12 बार हुआ है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार और भारत ने सिर्फ 4 बार जीत हासिल की है। वहीं, चेन्नई के मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वन-डे मैच खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 2 और भारत ने सिर्फ 1 मैच ही जीता है। इन रिकॉर्ड्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। हालांकि दोनों टीमें वर्ल्डकप विजेता की रेस में हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सेन एबॉट, एडम ज़ैम्पा