India vs Nz 1st Semifinal : रोहित शर्मा के लड़ाकों ने उड़ाया गर्दा, कीवियों को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य, कोहली-अय्यर का शतक
India vs New Zealand 1st Semifinal :क्रिकेट महाकुंभ के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 22 गज की पट्टी पर धमाल मचाया है और न्यूजीलैंड के सामने विशाल लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो सही साबित हुआ।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 50 ओवर में 397 रन बनाए हैं और 398 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कप्तान रोहित शर्मा (47), शुभमन गिल ( 80) ने शुरुआती 8.2 ओवर्स में 71 रन जोड़ दिए।
शुभमन गिल भी अच्छे टच में लग रहे थे लेकिन वो 79 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली (117) ने वनडे क्रिकेट इतिहास का 50 शतक जड़ा। इस तरह वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए।
श्रेयस अय्यर ने भी हाथ साफ किए 105 रनों की तूफानी पारी खेली। न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज टिम साउदी रहे, जिन्हें दो सफलता मिली. वहीं ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला।
गौरतलब है कि भारत ने इसके साथ ही किसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़े स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 26 मार्च 2015 को भारत के खिलाफ ही सेमीफाइनल में सिडनी में 328/7 (50) का स्कोर खड़ा किया था।