इंडिया गठबंधन में शुरू हुआ घमासान : पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच रार


इंडिया गठबंधन बनने के ज्यादा दिन हुए नहीं की सहयोगी पार्टियों में अभी से ही खटपट शुरू हो गयी है... बता दें कि 16 और 17 सितम्बर को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस के कुछ नेताओं का मानना है की सीट बंटवारे का फॉर्मूला 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव के बाद लागू किया जाये। जिससे कांग्रेस मजबूती के साथ अपनी दावेदारी पेश करे। हैदराबाद में पार्टी की कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद पार्टी के कुछ नेताओं ने हाईकमान से इसकी मांग की है और ये नेता उन राज्यों से आते है जहाँ कांग्रेस का मुकाबला इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों से है।
दरअसल साल के अंत तक 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव है जिसमें राजस्थान ,मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,तेलंगाना और मिजोरम है ,जिसमें राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है वहीँ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी सत्ता में है तो मिजोरम में मिज़ो नेशनल फ्रंट पार्टी की सरकार है जबकि तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की सरकार है... इन राज्यों में कांग्रेस के कुछ नेताओं का मानना है कि पार्टी की इन राज्यों में स्तिथि मजबूत है लिहाजा किसी भी पार्टी से गठबंधन करना उन्हें पसंद नहीं। हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक तारीखों का एलान नहीं किया है सम्भावना है अगले महीने तक चुनाव की तिथि घोषित कर दिया जाये
इधर पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टकराहट देखने को मिल रही है। कांग्रेस के नेता शिकायत कर रहें हैं कि आप पार्टी के नेता कांग्रेस नेता पर हमला कर पार्टी को नुकसान पहुंचा रहें हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने कहा है कि आप पार्टी उन राज्यों में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है जहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और वहां सरकार बना सकती है लेकिन वहां आम आदमी पार्टी के नेता कोंग्रेसी नेताओं पर हमले कर रहें है साथ ही पंजाब कांग्रेस के कुछ नेता आप पार्टी के नेताओं के रवैये पर नाराजगी भी जता रहें हैं। उधर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि वो पंजाब में आप पार्टी के साथ गठबंधन को तैयार नहीं है क्यूंकि वहां पर दोनों ही पार्टियां के बीच सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है हालांकि पार्टी के हाईकमान ने इसपर अलग से फैसला लेने को कहा है। लोकसभा चुनाव के पहले सीट बंटवारे को लेकर बात करे तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी जल्द ही सीट बंटवारे चाहते हैं लेकिन सीटों के बंटवारे पर अभी तक इंडिया गठबंधन में कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाल पायी है।
राकेश रौशन