विजय मर्चेंट ट्रॉफी : बिहार टीम ने ओड़िशा के खिलाफ दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मजबूत स्थिति में

Edited By:  |
vijay marchent traufi vijay marchent traufi

पटना :विजय मर्चेंट ट्रॉफी एलीट के अंतर्गत ग्वालियर के सिंधिया स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर16मुकाबले में बिहार टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ओडिशा पर मजबूत पकड़ बना ली है. बिहार ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में288रन बनाया. दूसरे दिन जवाब में ओडिशा की टीम67ओवर में6विकेट पर218रन ही बना सकी है और वह अब70रनों से पीछे चल रही है.

बिहार की पहली पारी में बल्लेबाजों ने धैर्य और निरंतरता के साथ रन जोड़े. अभिनव सिन्हा ने164गेंदों में62रन बनाकर पारी को स्थिरता दी,वहीं कप्तान यश ने124गेंदों में44रनों का योगदान दिया. अमन दिनेश कुमार ने36,अर्नव तिवारी ने31और विवेक आनंद ने38रनों की उपयोगी पारियां खेलीं. निचले क्रम में भी बल्लेबाजों ने संघर्ष जारी रखा,जिससे टीम111ओवर में288रनों तक पहुंचने में सफल रही.

ओडिशा की ओर से मृत्युंजय दास ने4विकेट लेकर सबसे प्रभावी गेंदबाजी की,जबकि हिमनिश साहू और पार्थ सारथी लेंका ने3-3विकेट हासिल किए.

जवाब में ओडिशा की शुरुआत बिहार के गेंदबाजों ने नियंत्रित रखी. शिवांश ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए17ओवर में3विकेट चटकाए और मध्यक्रम पर दबाव बनाया. पार्थ ने2विकेट लिए,जबकि अंश अरमान ने एक महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया.

ओडिशा की ओर से कप्तान नील नितिन मोहंती ने75रनों की पारी खेली और ओम प्रकाश दास49रन बनाकर नाबाद लौटे,लेकिन इसके बावजूद टीम बिहार की बढ़त को नहीं पाट सकी.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार टीम मुकाबले में संतुलित स्थिति में है और तीसरे दिन के खेल में बढ़त को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ेगी.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट—