IND Vs SA 4th T20 : संजू और तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को रगड़ा, वांडरर्स में 135 रनों से दी मात, लगा दी रिकॉर्डों की झड़ी

Edited By:  |
 India defeated South Africa by 135 runs in the fourth T20 match.  India defeated South Africa by 135 runs in the fourth T20 match.

SPORTS DESK :भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले गये चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने विरोधी टीम को रगड़ दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार देर रात वांडरर्स में ऐसी तबाही मचाई, जिसे क्रिकेट फैंस जल्दी नहीं भूलने वाले हैं। भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में 135 रन के विशाल अंतर से हराया।

संजू और तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को रगड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनका ये फैसला काफी सफल रहा, जब टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को धो-धोकर पीटा। दोनों ने शतकीय पारी खेली। संजू सैमसन ने 109 रनों की बेमिसाल पारी खेली। इस पारी के दौरान संजू ने 56 गेंद पर 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 109 रनों की पारी खेली।

वहीं, खब्बू बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर 120 रनों की बेमिसाल पारी खेली और इस सीरीज में लगातार दो शतक जड़ दिए। तिलक वर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके और 10 छक्के लगाए। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों पर 36 रनों की शानदार पारी खेली। इन तीन बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीकी टीम को 284 रनों का लक्ष्य दिया।

अफ्रीकी टीम की शुरुआत रही बेहद खराब

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 10 रनों के स्कोर पर ही अफ्रीकी टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी ने इसे और असंभव बना दिया। अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को आउट किया तो अपने दूसरे ओवर में एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन को भी चलता कर दिया। इस बीच हार्दिक पंड्या भी रियान रिकल्टन को आउट किया। नतीजा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 10 रन हो गया।

हालांकि, ट्रिस्टन स्टब्स (43), डेविड मिलर (36) और मार्को यानसेन (29) की छोटी पारियों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गये। रमनदीप सिंह ने लुथो सिपाम्ला को आउट कर अफ्रीकी टीम को आखिरी झटका दिया और इस तरह भारत ने अफ्रीकी टीम को 18.2 ओवर में 148 रन पर ढेर कर दिया और 135 रनों से मैच जीत लिया।