Bihar News : गया के शिक्षण संस्थानों में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Edited By:  |
Reported By:
 Independence Day celebrated in educational institutions of Gaya  Independence Day celebrated in educational institutions of Gaya

गया :78वां स्वतंत्रता दिवस शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास तरीके से मनाया गया, जहां झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई. इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. इसी क्रम में शहर के ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. बच्चों की प्रस्तुति को देखकर अभिभावक और शिक्षक गण मंत्रमुग्ध हो उठे.

इस मौके पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर भीमराज पटवा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों के द्वारा आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाती है. बच्चों के द्वारा गीत-संगीत, नित्य-नाटिका आदि की प्रस्तुति की जाती है. बच्चों में उत्साहवर्धन हो इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

इस मौके पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद होते हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों के द्वारा भगत सिंह एवं उनके दो साथियों के आजादी के शहादत को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर अभिभावक काफी भावुक हो उठे. यह दर्शाता है कि आजादी के लिए लोगों ने कितनी कुर्बानी दी थी. इस मौके पर हम उन्हें याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का भी काम करते हैं. साथ ही बच्चों को भी देश के इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलती है.

वहीं, ज्ञान निकेतन स्कूल के प्रांगण में बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई तरह की प्रस्तुति की गई, जिसे देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाई. इस दौरान स्कूल के प्रांगण में तिरंगा झंडा फहराया गया.

इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास तरीके से विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया है, हालांकि बारिश की वजह से कुछ असुविधा हुई. बावजूद इसके बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. अभिभावकों ने भी बच्चों की प्रस्तुति देखकर काफी सराहा है. बच्चों के मन मे उत्साह बना रहे इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है.