UP NEWS : औरैया में सपा सांसद देवेश शाक्य के कॉलेज में SDM से अभद्रता, SP MP, प्रिंसिपल और अध्यापक पर मुकदमा दर्ज

Edited By:  |
 Indecency with SDM in SP MP Devesh Shakya college in Auraiya  Indecency with SDM in SP MP Devesh Shakya college in Auraiya

औरैया, यूपी (आकाश) : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक स्कूल में नकल कराने एक बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में नकल कराने के आरोप में सपा सांसद देवेश शाक्य, प्रिंसिपल अंचल शाक्य और शिक्षक कुलदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने मिलकर यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर नकल कराने की सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर जाकर जांच की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

आपको बताते चलें, यह पूरा मामला औरैया जिले के बिधूना विकास खंड के ऐरवाकटरा क्षेत्र में संचालित सिद्धार्थ इंटर कालेज का है। परीक्षा के दौरान कमरा नंबर-1 की परीक्षक शाक्य ड्यूटी पर थीं। कमरे के पीछे के गेट से कुलदीप कुमार धागा देने के लिए कक्ष में आए और एक छात्रा से बातचीत करने लगे। तभी एसडीएम गरिमा सोनकिया के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट वहां आ गए। कुलदीप कुमार जीव विज्ञान की परीक्षा दे रही इंटरमीडिएट की एक छात्रा अपने हाथ में लिए एक रजिस्टर से देखकर उसका उत्तर बोल कर लिखवा रहे थे। शिक्षक कुलदीप कुमार द्वारा बोलकर नकल कराई जा रही थी, जिसे रोका गया और नियमानुसार कार्रवाई की गई।

नकल रोकने को लेकर पहुंचा जिला प्रशासन

जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को एरवाकटरा स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा में सोमवार को नकल कराये जाने की सूचना मिली इसको लेकर दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, ड्यूटी पर तैनात उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया के द्वारा शिक्षक कुलदीप कुमार द्वारा बोलकर कराई जा रही नकल को रोका गया तथा नियमानुसार कार्रवाई की गई।

विद्यालय प्रबंधन और टीचर पर दर्ज हुआ मुकदमा

वहीं, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि विद्यालय के खिलाफ की गई कार्यवाही को लेकर स्टाफ के द्वारा विरोध करते हुए शांति भंग का प्रयास किया गया और परीक्षा केंद्र में बाधा पहुंचाई गई। इसी को लेकर प्रबंधक देवेश शाक्य (सपा सांसद), प्रिंसिपल अंचल शाक्य और शिक्षक कुलदीप कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर नए केंद्र व्यवस्थापक की नियमानुसार तैनाती किये जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए गए ताकि आगामी परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से नकलविहीन संपन्न कराई जा सके।

क्या बोले सपा सांसद देवेश शाक्य

सपा सांसद देवेश शाक्य अपने भतीजे सिद्धार्थ के नाम से वित्तविहीन विद्यालय चलाते हैं. इस पूरे मामले में सपा सांसद ने कहा कि विद्यालय में नकल को लेकर मुकदमा लिखा जाना राजनीतिक षड्यंत्र है. एसडीएम का मोबाइल हाथ से गिरकर टूट गया, उसकी खिसियाहट में मुकदमा दर्ज किया गया है. वह मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. पहले भी उन पर झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं. अंचल शाक्य ने भी इसे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया बताया है.

(यूपी के औरैया से आकाश की रिपोर्ट)