रांची सर्किट हाउस में बढ़ी हलचल : तीन बसों के साथ-साथ कई लग्जरी कारें मौजूद, जानिए अब विधायकों का क्या है प्लान?

Edited By:  |
 Increased commotion in Ranchi Circuit House  Increased commotion in Ranchi Circuit House

RANCHI :झारखण्ड के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि रांची स्थित सर्किट हाउस में हलचल तेज हो गयी है। सर्किट हाउस में ही सत्तापक्ष के तमाम विधायक मौजूद हैं, जहां तीन बसें पहुंची है, जिसके बाद से ही हलचल तेज हो गयी है।


सर्किट हाउस में बढ़ी हलचल

मिल रही जानकारी के मुताबिक राजकीय अतिथिगृह में तीन बसों के साथ-साथ कई लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद हैं। इस दौरान कई विधायक सर्किट हाउस में चहलकदमी करते हुए भी देखे गये हैं। बेरमो विधायक अनूप सिंह को सर्किट हाउस परिसर में ही देखा गया है।


कहा जा रहा है कि सर्किट हाउस से अब विधायकों के निकलने का सिलसिला शुरू हो सकता है। गौरतलब है कि इन विधायकों को हैदराबाद भेजने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक स्पेशल चार्टर्ड विमान से सभी विधायकों को हैदराबाद भेजा जा सकता है। हालांकि, मौसम ख़राब होने की वजह से विलंब हो रहा है। मौसम साफ होने के बाद सभी विधायक हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे।


35 विधायकों को हैदराबाद भेजने की तैयारी

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक झारखण्ड के 35 विधायकों को हैदराबाद भेजा जाएगा जबकि हर सियासी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए कुछ करीबी विधायक रांची में ही रह सकते हैं। बताया जा रहा है कि चार्टर्ड विमान आने की सभी कागजी प्रक्रियाएं पूरी हो गयी हैं।

झारखण्ड में सियासी हलचल तेज

गौरतलब है कि ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से ही झारखण्ड में सियासी गहमागहमी है। हेमंत सोरेन ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और पूरी रात उन्होंने ईडी दफ्तर में ही गुजारी है। इस बीच चंपई सोरेन यानी 'टाइगर' ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है लेकिन अबतक गवर्नर हाउस की तरफ से शपथ ग्रहण को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।