CRIME NEWS : डायन हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
In the witch murder case, the police arrested the accused within 24 hours. In the witch murder case, the police arrested the accused within 24 hours.

खूंटी:-झारखंड में डायन-बिसाही के नाम पर हमला और हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।17 सितंबर2025 को विश्वकर्मा पूजा के दिन खूंटी जिले में एक महिला की डायन होने के शक में हत्या कर दी गयी। इस संबंध में उसकी बेटी बिरसी देवी ने सायको थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसके बाद सायको थाना पुलिस ने डायन हत्या मामले में 24 घंटे के भीतर हत्यारोपी चोरोन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी, कुदाल और रक्तरंजित वस्त्र भी बरामद किया है।


मामला 17 सितंबर 2025 की है जब खूंटी ज़िले के सायको थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सायको थाना क्षेत्र के गुरुबुरू गांव निवासी बिरसी देवी ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया कि उनकी 69 वर्षीय बुजुर्ग मां लुखी देवी की हत्या कर दी गई है।खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि मृतका के पड़ोसी चोरोन मुंडा ने लुखी देवी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर धारदार हथियार एवं कुदाल से हमला कर दिया इस हमले में लुखी देवी की मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस ने आवेदन के आधार पर सायको थाना में कांड संख्या 28/25 दिनांक 17.09.2025, धारा 103(1) बी.एन.एस. 2023 एवं 3/4 झारखंड डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 के तहत प्राथमिक दर्ज की और तुरंत छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से अपराध में प्रयुक्त टांगी, कुदाल, खून से सना पैंट और खून से सना गमछा/तौलिए का टुकड़ा बरामद किया गया। थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जा रही है। झारखंड डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम-2001 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अंधविश्वास में ऐसी घटनाएं न करे।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उनका कहना है कि कुछ महीने पहले उनके परिवार में बच्चों की मौत हो गई थी,जिसके पीछे उन्होंने लुखी देवी को ‘डायन’ मान लिया और इसी गलतफहमी में उन्होंने उसकी हत्या कर दी।

खूंटी से जितेन सार बुंडू की रिपोर्ट