BIHAR NEWS : मजदिया गांव में युवक ने पेड़ से लटककर दी जान, पारिवारिक विवाद बना वजह..

Edited By:  |
Reported By:
In Majdia village, a young man committed suicide by hanging himself from a tree; family dispute was the reason. In Majdia village, a young man committed suicide by hanging himself from a tree; family dispute was the reason.

कटिहार:- कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के मजदिया गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई। गांव के एक विवाहित युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार (पुत्र विनोद जायसवाल, निवासी मजदिया) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने गांव के पास एक वृक्ष से लटका हुआ शव देखा और इसकी सूचना तुरंत परिजनों तथा पुलिस को दी।


परिजन आनन-फ़ानन में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ. अमरलाल ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पारिवारिक कलह से आत्महत्या की बड़ी वजह बताई जा रही है। मृतक पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व ही उसके नवजात शिशु की मौत हो गई थी, जिसको लेकर घर में विवाद और तनाव का माहौल था।


परिजनों का मानना है कि इसी सदमे और पारिवारिक झगड़े से परेशान होकर अभिषेक ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है।

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। ग्रामीणों ने बताया कि अभिषेक शांत और मिलनसार स्वभाव का युवक था। उसकी अचानक मौत से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया है और लोग परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं और लगातार रो-रोकर बेहोश हो रहे हैं। नवजात शिशु की मौत के बाद परिवार पर टूटा यह दूसरा बड़ा सदमा गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।