विरोध प्रदर्शन के दौरान बवाल : भीड़ ने पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कई पुलिसकर्मी जख्मी

Edited By:  |
In Madhubani, the crowd chased and beat the policemen. In Madhubani, the crowd chased and beat the policemen.

मधुबनी में हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल मचाया. मामला भेजा थाना क्षेत्र के रहुआ संग्राम का है. यहां सुबह से सड़क जाम कर रही भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर टूट पड़ी. जाम स्थल पर दंडाधिकारी के साथ पहुंची मधेपुर थाने की पुलिस को भीड़ ने खदेड़ - खदेड़ कर पीटना शुरू कर दिया. भीड़ में शामिल एक महिला द्वारा सबसे पहले पुलिस को धक्का दिया गया. उसके बाद भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला बोल दिया.

भीड़ के हमले से मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू, एस आई लक्ष्मण साहू एवं पुलिस बल के चार जवान जख्मी हो गए. मौके से किसी तरह जान बचाकर पुलिस कर्मी रहुआ संग्राम से भागने में सफल रहे. घायल पुलिस कर्मियों ने मधेपुर पीएचसी में इलाज कराया. बताते चलें कि रहुआ संग्राम गांव निवासी मजदूर दिनेश कामत उर्फ दल्लू बीते 15 अगस्त को मधेपुर थाना क्षेत्र में शव मिला था. हत्या मामले के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव के लोग बुधवार से पुलिस के विरुद्ध आंदोलन कर रहे हैं.दो दिनों तक लगातार धरना देने के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था,जिसके यह स्थिति बनी ।