मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा : झारखंड में सीएम चंपई सोरेन ने नये मंत्रियों को दी इन विभागों की जिम्मेवारी, किनको मिला कौन सा विभाग...पढ़िए यहां सबसे पहले

Edited By:  |
Reported By:
 In Jharkhand, departments were divided among the new ministers included in the Champai cabinet, who got which department...read here first.  In Jharkhand, departments were divided among the new ministers included in the Champai cabinet, who got which department...read here first.

Desk: चंपई मंत्रिमंडल में शामिल सभी नये मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने पास गृह विभाग रखा है।

आलमगीर आलम

ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग

:::::::

सत्यानंद भोक्ता

श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग

उद्योग विभाग


:::::::

डॉ रामेश्वर उरांव

वित्त विभाग

योजना एवं विकास विभाग

वाणिज्य कर विभाग

खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग

::::::::

बेबी देवी

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

::::::::

हफीजुल हसन

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

निबंधन विभाग

पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग


::::::

बसंत सोरेन

पथ निर्माण विभाग

भवन निर्माण विभाग

जल संसाधन विभाग

::::::

मिथिलेश ठाकुर

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग

::::::

बादल

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता

::::::

बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग

आपदा प्रबंधन विभाग


::::::

दीपक बिरुआ

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर )

परिवहन विभाग