Bihar Crime : बिहार में सौतन संग साजिश कर पत्नी की हत्या, डेड बॉडी नदी किनारे बालू में दबाया

Edited By:  |
In Bihar, wife was murdered after conspiring with her sister-in-law, dead body buried in sand on the river bank. In Bihar, wife was murdered after conspiring with her sister-in-law, dead body buried in sand on the river bank.

बांका:- आनंदपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव में बुधवार की रात वैवाहिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। यहां पति ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी काबेरहमी से हत्या कर शव को गांव के पास बढ़ुआ नदी स्थित सत्ती घाट पर बालू में दबा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।


मृतका की पहचान अमजोरा निवासी शिवचरण दास की पहली पत्नी सावित्री देवी (34) के रूप में हुई है। सूचना पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार एवं इंस्पेक्टर मनीष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल और पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की दूसरी पत्नी पूजा देवी को हिरासत में ले लिया है, जबकि पति शिवचरण दास फरार बताया जा रहा है।


परिजनों का आरोप है कि दूसरी शादी के बाद से ही सावित्री देवी का जीवन नरक बन गया था। पति अक्सर प्रताड़ित करता था और बुधवार की रात मामूली कहासुनी के बाद सौतन संग मिलकर उसकी हत्या कर दी। सावित्री देवी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती थी। उसके14वर्षीय पुत्र ब्रह्मदेव दास ने भी मां की बदहाल जिंदगी देखकर सूरत जाकर कमाने का फैसला किया था।