पटना पुलिस को बड़ी सफलता : फ्लैट से अवैध हथियार और 2 लोग गिरफ्तार

Edited By:  |
Illegal weapons recovered from flat, 2 people arrested Illegal weapons recovered from flat, 2 people arrested

पटना:-राजधानी पटना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर थाना अंतर्गत सरारी स्थित अपर्णिहोम्स अपार्टमेंट में चल रहे अवैध हथियार कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।


25सितंबर की रात नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देश पर पुलिस की एक टीम ने अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-607पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने फ्लैट से अवैध हथियार बनाने और बेचने का धंधा करते दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और उपकरण बरामद किए। इनमें शामिल हैं– 4देशी पिस्टल,6मैगजीन,58जिंदा कारतूस (7.65बोर व8MM KF) ,1लेथ मशीन ,12रेती, 6हथौड़ी, 8स्क्रूड्राइवर, 2कटर, 1ड्रिल मशीन ,3स्मार्टफोन, 1कीपैड मोबाइल ,नगद₹30,500रुपये को पुलिस ने बरामद की है । यह कार्रवाई पटना पुलिस की अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।