बिहार STF को मिली बड़ी कामयाबी : अवैध बालू खनन माफिया और कुख्यात सत्येन्द्र पाण्डेय और नीरज पाण्डेय गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
 Illegal sand mining mafia and notorious Satyendra Pandey and Neeraj Pandey arrested  Illegal sand mining mafia and notorious Satyendra Pandey and Neeraj Pandey arrested

PATNA : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भोजपुर जिला का अवैध बालू खनन माफिया एवं कुख्यात वांछित सत्येन्द्र पाण्डेय पिता स्व. रामेश्वर पाण्डेय सा० पचरुखिया कला, थाना कोइलवर, जिला भोजपुर और उसका पुत्र नीजर पाण्डेय पे. सत्येन्द्र पाण्डेय, सा. पचरुखिया कला, थाना कोइलवर जिला भोजपुर को आर्म्स एक्ट में रूपसपुर (पटना) थाना क्षेत्र से छापामारी गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय है कि कुख्यात सत्येन्द्र पाण्डेय अवैध बालू खनन में "पाण्डेय गिरोह" चलाता है, जिसका यह सरगना है और उसका पुत्र नीरज पाण्डेय इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उक्त अपराधकर्मियों द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 02.05.2024 को विकास महतो पे. हूंगी महतो, सा. चकिया, थाना डोरीगंज, जिला सारण और सुदर्शन राय, पे. तुलसी राय, सा. - चकिया, थाना डोरीगंज, जिला सारण का अवैध बालू खनन हेतु वर्चस्व की लड़ाई में हत्या कर दी गई थी।

अपराधी सत्येन्द्र पाण्डेय के विरूद्ध भोजपुर जिला के कोइलवर थाना में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 15 कांड दर्ज है। अपराधी नीरज पाण्डेय के विरूद्ध भोजपुर जिला के कोइलवर थाना में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 11 कांड दर्ज हैं।