आ गया अवसर : अगर बनना हो DOCTOR,तो जल्द करें ONLINE आवेदन..

Edited By:  |
If you want to become a doctor, then apply online soon, start the process of NEET exam If you want to become a doctor, then apply online soon, start the process of NEET exam

KASHISH NEWS DESK:-चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा एवं कैरियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अवसर आ गया है.मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की प्रकिया शुरू हो गई है और इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन कर पूरी तन्मयता से तैयारी करने की जरूरत है ताकि आप प्रवेश परीक्षा पास कर अच्छे रैंक लाकर अच्छे नामचीन मेडिकल कॉलेज म अपना दाखिला कर सके.


बताते चलें कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढाई के लिए नामांकन के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(NTA) राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन करती है.इस एजेंसी ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी 2024 के लिए प्रकिया शुरू कर दी है.इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से ही शुरू हो गई है और आगामी 9 मार्च तक आवेदन किए जा सकेगें.परीक्षा 5 मई को लिए जाएंगे और रिजल्ट 14 जून 2024 को जारी किया जाएगा. इसलिए परीक्षा में अब ज्यादा दिन नहीं रह गये हैं.छात्र-छात्राओं को आवेदन करके प्रवेश परीक्षा की तैयारी पर और ज्यादा मेहनत करनी होगी,ताकि उन्हें सफलता मिल सके.


मिली जानकारी के अनुसार इस बार मेरिट लिस्ट तैयार करने के नियमों में बदलाव हुआ है.नये नियमों के अनुसार एनटीए ने नीट यूजी के संबंध में टाइ ब्रेकिंग के नए रूल्स जारी किए हैं.पहली बार कंप्यूटराइज्ड लॉटरी की मदद से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगा.इस परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ही एमबीबीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस, बीएचएमएस के साथ बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें..

गौरतलब है कि नीट परीक्षा में वही छात्र-छात्रा शामिल हो सकते हैं ,जिन्हौने इंटरमीडिएट यानी 12 की परीक्षा भौतिकी,एवं रसायन के साथ ही जीवविज्ञान की पढ़ाई की हो.नीट प्रवेश परीक्षा में भौतिकी रसायन एवं जीवविज्ञान से जुड़े 720 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं.50 प्रश्न सभी सब्जेक्ट से पूछे जाएंगे, जो दो सेक्शन में ए और बी में रहेंगे. इसके लिए तीन घंटे 20 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक होगी