JHARKHAND NEWS : पति पत्नी और पुत्री की करंट लगने से मौत,मोहल्ले में पसरा सन्नाटा

Edited By:  |
Husband, wife and daughter die due to electrocution, silence prevails in the neighborhood Husband, wife and daughter die due to electrocution, silence prevails in the neighborhood

बाघमारा:-कतरास के जोगता थाना अंतर्गत सिजुआ रेलवे स्टेशन के समीप एक आवास में पति पत्नी और दो वर्षीय पुत्री मृत अवस्था में पाए गए. बताया जा रहा है कि राजा अंसारी और उसकी पत्नी अमीना परवीन अपने दो वर्षीय पुत्री मायरा परवीन मेला देख कर घर लौटे थे. थोड़ी देर बाद ही राजा अंसारी, अमीना परवीन और मायरा परवीन जमीन पर अचेत पड़े थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना जोगता पुलिस को दी. मौक़े पर पहुंची पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए शहीद शक्तिनाथ महतो कॉलेज हॉस्पिटल धनबाद भेजा. जहाँ जाँच कर चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि घर में करंट के चपेट में आने से राजा अंसारी अमीना परवीन और मायरा परवीन की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा. एक ही परिवार के पति पत्नी और दो वर्षीय बच्ची की मौत से पूरा मोहल्ला में सन्नाटा पसर गया है.