बेतिया से आयी दिल दहलाने वाली खबर : पति बना हैवान, 8 महीने की गर्भवती पत्नी को पेट्रोल डाल जिंदा जलाया

Edited By:  |
Reported By:
 Husband turned into a beast and burnt his 8 month pregnant wife alive by pouring petrol on her.  Husband turned into a beast and burnt his 8 month pregnant wife alive by pouring petrol on her.

बेतिया :बिहार के बेतिया से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी 8 महीने की गर्भवती पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि महिला को अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करना भारी पड़ गया है. अय्याश युवक ने ये भी ख्याल नहीं किया कि उसकी पत्नी आठ महीने की गर्भवती भी है. घायल महिला का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. पति को रस्सी में बांध परिजन जीएमसीएच में रखे हैं.

ये घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के बसरा गांव की है. स्थानीय और परिजन पति को रस्सी में बांध जीएमसीएच लेकर पहुंचे हैं, जहां उसकी पत्नी का इलाज चल रहा है. बता दें कि मोहम्मद रफी कल देर रात्रि अपनी पत्नी शबाना खातून को पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाने की कोशिश की. शबाना खातून के पिता ने बताया कि उसके दामाद का किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर था, जिसका शबाना हमेशा विरोध करती थी.