उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई : कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त

Edited By:  |
Huge quantity of foreign liquor seized from car Huge quantity of foreign liquor seized from car

रजौली:-गुरुवार की सुबह रजौली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार व उत्पाद की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक लग्जरी कार जब्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार,जांच के दौरान एक हुंडई सेंट्रो कार (रजिस्ट्रेशन नंबरJH01एन2849)को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से66.915लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।साथ ही मौके से शराब तस्कर राकेश कुमार (उम्र करीब20वर्ष),पिता–शंभु मिस्त्री,साक–बमनौर,थाना–नरहट,जिला–नवादा को गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब और वाहन दोनों को जब्त करते हुए आरोपी को रजौली उत्पाद कार्यालय लाया,जहां प्रारंभिक पूछताछ की गई।जब्त कार,शराब एवं गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। उन्होंने कहा कि तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है।उत्पाद विभाग ने इसे बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।वहीं शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।


नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट