Bank Holidays : ज़रूरी खबर, जुलाई में कितने Bank Holidays

Edited By:  |
How many bank holidays in month of july. How many bank holidays in month of july.

देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों से लेनदेन करने, चेक निकालने और बैंक से जुड़े अन्य काम करने वालों के लिए जरूरी खबर है. बैंकों में इस साल जुलाई महीने में होने वाली छुट्टियों के बारे में जान लेंगे, तो आपको दिक्कत नहीं होगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी और प्राइवेट बैंकों में जुलाई 2024 में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई की ओर जारी की गई लिस्ट के अनुसार, जुलाई 2024 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई की ओर से जुलाई 2024 के लिए जारी किए गए बैंक अवकाश कैलेंडर के अनुसार जुलाई के महीने में पूरे भारत में बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में क्षेत्रीय अवकाश, राज्यों के विशेष अवकाश, सामान्य तौर पर दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को होने वाले साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. केंद्रीय बैंक हर महीने बैंक की छुट्टियों की एक सूची जारी करता है और ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे छुट्टियों दिन बैंकों में अनावश्यक जाने से बचने के लिए सूची चेक कर लें.

जुलाई 2024 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक ?

  • 3 जुलाई: बेह दीनखलम (मेघालय)
  • 6 जुलाई: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
  • 7 जुलाई: सप्ताहांत (सभी राज्य)
  • 8 जुलाई: कांग (रथजात्रा) (मणिपुर)
  • 9 जुलाई: द्रुकपा त्से-जी (सिक्किम)
  • 13 जुलाई: महीने का दूसरा शनिवार (सभी राज्य)
  • 14 जुलाई: सप्ताहांत (सभी राज्य)
  • 16 जुलाई: हरेला (उत्तराखंड)
  • 17 जुलाई:मुहर्रम/आशूरा/उ तिरोत सिंग दिवस (पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा)
  • 21 जुलाई: सप्ताहांत (सभी राज्य)
  • 27 जुलाई: महीने का चौथा शनिवार (सभी राज्य)
  • जुलाई 18: सप्ताहांत (सभी राज्य)