BIG NEWS : कटिहार में भीषण सड़क हादसा, मां और बेटे की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

Edited By:  |
Reported By:
 Horrific road accident in Katihar  Horrific road accident in Katihar

KATIHAR : कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया पुल के पास एक भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई। पुत्र मोहम्मद जुबेर (35) और उसकी मां सुमेरा खातून (65) बाइक से घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

कटिहार में भीषण सड़क हादसा

स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ मौजूद नहीं थे, जिससे समय पर इलाज नहीं मिला। अगर समय पर इलाज मिलता तो उसकी जान बच सकती थी।

मां और बेटे की दर्दनाक मौत

मृतक जुबेर की पत्नी सदमे में हैं और उनके पांच छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने दोषी वाहन चालक पर कार्रवाई और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की जांच की मांग की है।