पीओके भारत का हिस्सा था और रहेगा : मधुबनी में विरोधियों पर खूब बरसे गृह मंत्री अमित शाह, गौ हत्या बंद करने और पीओके को बताया भारत का हिस्सा, बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अशोक यादव को जीताने क
Desk:मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के रहिका मिडिल स्कूल के प्रांगण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर अशोक यादव के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने लालू,तेजस्वी,खरगे, राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधा। इस दौरान अमित शाह ने कहा की इटली से आए हुए लोग मैथिली का सम्मान नही कर सकते।
उन्होंने कहा कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो गौ हत्या करने वालो को उल्टा लटका कर सीधा किया जाएगा। नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने का काम किया। महिलाओं को सम्मान दिया अगली वार इस सीट पर किसी महिला को मौका दिया जाएगा, ये काम नरेंद्र मोदी जी की सरकार कर सकती है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि काश्मीर के लिए इस देश का बच्चा-बच्चा अपनी जान दे सकता है। मैथिली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में डालने का काम अटल बिहारी बाजपेई जी की सरकार ने किया। आज मैधली भाषा पढ़ कर मिथिला के बच्चे IAS IPS बन रहें हैं । 70 सालो से कांग्रेस 370 को पाल कर रखा था, मोदी जी की सरकार ने उसे खत्म कर दिया । पीओके भारत का हिस्सा था और रहेगा। जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नही गया ऐसे लोग देश पर क्या शासन करेंगे । गृह मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं पाकिस्तान की बात नही करो उसके पास एटमबम है, मोदी जी के रहते किसी को भी एटमबम से डराने की जरूरत नहीं है ।
रैली को संबोधित करते हुए प्रत्याशी डॉ अशोक यादव ने कहा की..... एक अतीक अहमद उत्तर प्रदेश में था, जो मुरेठा बांधकर चलता था. वह अपहरण, हत्या, डकैती, जैसी संगीन अपराधों का अंजाम देता था। उसी तरह मधुबनी में भी एक मुरेठा बांधकर घूम रहा है, मधुबनी वालों को डराने के लिए आया है. मधुबनी की शांतप्रिया जनता ऐसे व्यक्ति को सहयोग नहीं करेगी और मधुबनी को आतंकवादियों का अड्डा नहीं बनने देगी । वही रैली के अंत में दरभंगा के एमएलसी डॉक्टर सुनील चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट