हाइटेंशन तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत : मौत से आक्रोशित हुए ग्रमीणों ने पावर हाउस के समक्ष किया हंंगामा

Edited By:  |
hitension tar ki chapet me aane se pati patni ki maut hitension tar ki chapet me aane se pati patni ki maut

बिहटा-बड़ी खबर पटना के बिहटा से आ रही है जहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों पति-पत्नी खेत में काम करने गए थे।

इस हादसे के बादस्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये इसी दौरान हादसा हुआ। आक्रोशित भीड़ शव को लेकर पावर सब स्टेशन पहुंची और वहां काफी हंगामा किया।आक्रोशित लोोगं ने बिजली विभाग पर हत्या का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने और मुआवजा की मांग की ।

मौत और हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ का आकोश झेलना पड़ा पर काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिसकर्कमियों ने भीड़ को शांत करवाया। स्थानीय बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गई है और हंगामा को शांत करि दाया गया है।पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

आक्रोशित ग्रामीणों की मानें तो खेत से 440 वोल्ट का बिजली करंट गुजर रहा है। कई बार बिजली विभाग से कहकर यहां से बिजली तार हटाने की मांग भी की है। इसके बावजूद भी बिजली विभाग लोगों द्वारा इसपर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।इस बिजली तार की वजह से अक्सर घटनाएं होती रहती है।


Copy