BIG NEWS : एक लाख रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में पुलिस को सरगर्मी से थी तलाश

Edited By:  |
 History sheeter arrested with reward of Rs 1 lakh  History sheeter arrested with reward of Rs 1 lakh

ARA :भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। भोजपुर पुलिस ने एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर बेलाल मियां समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी DIU भोजपुर और नगर थानाध्यक्ष देवराज राय की संयुक्त टीम ने पटना के करबिगहिया इलाके से की है।

पकड़ा गया कुख्यात नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल निचलीकल निवासी निजामुद्दीन उर्फ निजु के पुत्र मोहम्मद बेलाल और मछुआ टोली मोहल्ला निवासी यूनिस साईं के पुत्र मोहम्मद परवेज है। बेलाल मियां के विरुद्ध कुल 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं।

इधर, पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि बेलाल मियां एक हिस्ट्रीशीटर है। बेलाल मियां पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। नगर थाना कांड संख्या 657/24 धारा 126(2)/127(2)/308(5)/308(4)/111/61(2) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रॉपर्टी डीलर पप्पू खान द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। बेलाल मियां फरार चल रहा था। फरारी के दौरान इसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया था।

भोजपुर पुलिस की टीम पिछले 10 दिनों से पटना में कैंप कर रही थी। इसके बाद टीम ने बेलाल मियां और उसके साथ परवेज को करबिगहिया इलाके से दबोचा है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि 4 दिसंबर की सुबह बेलाल मियां और उसके गैंग के गुर्गे ने निचली कल निवासी धागा कारोबारी मो. जाहिद उर्फ राजू को दुकान जाने के दौरान रंगदारी की मांग और पूर्व में हुए केस उठाने को लेकर हथियार के बल पर अगवा करने की कोशिश की गई थी, जिसका CCTV फुटेज में सामने आया था।

फुटेज में साफ दिख रहा था कि बेलाल मियां और उसके साथी जाहिद को पीछे से पकड़कर लेकर जा रहे हैं लेकिन बाइक पर बैठने के दौरान चकमा देकर फरार हो गया था।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)