हेमंत पहुंचे हाईकोर्ट : ईडी की समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन, अपील पर कल सुबह 10.30 बजे सुनवाई

Edited By:  |
Reported By:
Hemant Soren reaches High Court against ED summons, hearing on appeal tomorrow at 10.30 am Hemant Soren reaches High Court against ED summons, hearing on appeal tomorrow at 10.30 am

Desk: झारखंड में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ हेमंत सोरेन हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट में अपील दायर की है। जिसपर कोर्ट में कल यानी 1 फरवरी की सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी। बता दें कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने हिरासत में ले लिया है।
हेमंत सोरेन को लेकर हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ा विरोध किया है।


उन्होंने ट्वीट किया है-

‘’ED, CBI, ITआदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं,अब यह भाजपा की‘विपक्ष मिटाओ सेल’बन चुकी हैं।

खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।‘’

वहींकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा है-

‘’जो मोदी जी के साथ नहीं गया,वो जेल जाएगा।

झारखंड के मुख्यमंत्री,श्री हेमंत सोरेन परEDलगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करनाFederalismकी धज्जियाँ उड़ाना है।

PMLAके प्रावधानों कोdraconianबनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना,भाजपा कीTool Kitका हिस्सा है।

षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है।

भाजपा कीWashing Machineमें जो चला गया वो सफ़ेदी की चमकार से साफ़ है,जो नहीं गया वो दाग़दार है?

तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना होगा।

हम डरेंगे नहीं,

संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे।‘’


बता दें कि कथित जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में हेमंत सोरेन पर एक्शन हुआ है। पहले ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को 10 बार समन जारी किया था। जिसमें उनसे पहले भी कई घंटों तक पूछताछ हुई थी।