झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले अहम बैठक ! : राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मिले हेमंत सोरेन, जानिये क्या बात हुई ?
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर गये हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी साथ रही. हालांकि इस मुलाकात को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महज शिष्टाचार मुलाकात बताया. हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले इस मुलाकात को काफी माना जा रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर बैठक हुई. इस बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने कहा किराहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शिष्टाचार मुलाकात हुई. अब हम झारखंड विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे. हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी जीतेंगे.
आपको बता दें कि हेमंत सोरेन आज दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे. इसी मकसद से मुख्यमंत्री दिल्ली गये हैं. हालांकि इस उद्घाटन समारोह से पहले हेमंत सोरेन के साथ मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ लंबी बैठक काफी अहम माना जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिये ये काफी अहम है. चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है. मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की एक साथ बैठक इसी बात की ओर इशारा कर रही है.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट