Bihar : नवादा में दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग, एक जख्मी, दहशत में लोग

Edited By:  |
Reported By:
 Heavy firing after violent clash between two parties in Nawada  Heavy firing after violent clash between two parties in Nawada

NAWADA :नवादा में दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प और फायरिंग से हड़कंप मच गया है। जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बेलधा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई है, जिसमें मारपीट में एक पक्ष से एक शख़्स घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने जख्मी शख्स को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया है। जख्मी की पहचान बेलधा गांव के निवासी सह हाई स्कूल का रात्रि प्रहरी 60 वर्षीय सांचो राउत के रूप में हुई है। वहीं, दो पक्षों के बीच फायरिंग और मारपीट की घटना से गांव में तनाव व्याप्त है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग हाथ में बंदूक लेकर घूम रहे हैं, जिनके द्वारा इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक मांगने और नहीं देने को लेकर गांव के ही दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी, जिसमें 60 वर्षीय सांचो राउत जख्मी हो गया, जिसका इलाज विम्स पावापुरी में चल रहा है।

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बुधवार को दो पक्षो के बीच हुई गोलीबारी और मारपीट हुई, जिसमें ग्रामीण सह हाई स्कूल का रात्रि प्रहरी जख्मी हो गया। इलाज के लिए वारिसलीगंज सीएचसी लाया गया, जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।

वहीं, आज गांव के दोनों पक्ष के युवाओं के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र में दो गुटों के बीच चल रही तनातनी कभी भी बड़े विवाद का रूप ले सकती है। वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रुपेश सिन्हा ने बताया कि दो पक्षों में गोलीबारी और मारपीट की घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गोलीबारी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में तनाव है।