Bihar News : गोपालगंज पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, हथुआ, भोरे और विजयीपुर में किया कई योजनाओं का शिलान्यास

Edited By:  |
 Health Minister Mangal Pandey reached Gopalganj  Health Minister Mangal Pandey reached Gopalganj

GOPALGANJ :बिहार के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री आज गोपालगंज पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के हथुआ, भोरे और विजयीपुर में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 4 मंजिला आपातकालीन अस्पताल का शिलान्यास और मातृ शिशु अस्पताल के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया और कहा कि कि अनुमंडलीय अस्पताल में इस भवन के बन जाने से आम लोगों को काफी फायदा होगा। इसमें ICU के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड और ब्लड बैंक सहित तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने परिसर स्थित नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में भारत के नर्सिंग छात्रों की मांग बढ़ी है। देश-विदेशों में रोजगार एवं मानव सेवा के अवसर आज काफी बढ़े हैं। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने परिसर के चहारदीवारी आदि बनाने की मांग रखी।

(गोपालगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट)