हरितालिका तीज पर भोजपुर SP की अनोखी पहल : बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को पहनाया हेलमेट, महिलाओं से भी की विशेष अपील
ARA : भोजपुर में हरितालिका तीज की धूम है। व्रती महिलाएं अपने पति के दीर्घायु होने की कामना कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने एक अनोखी पहल की है और खुद सड़क पर उतर गये हैं। वे बग़ैर हेलमेट बाइक की सवारी करने वाले लोगों को रोक कर हेलमेट गिफ्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें अनमोल जिंदगी के बारे में भी बता रहे हैं।
एसपी के नेतृत्व में चलाया गया विशेष अभियान
भोजपुर में हरितालिका तीज के मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा से संबंधित और यातायात नियमों के पालन हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसका नाम है - "इस तीज पर अपने पति को हेलमेट पहनाएं और पति की लंबी उम्र पाएं", जिसमें बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है और फ्री में हेलमेट दिया जा रहा है।
इस दौरान बिना हेलमेट पहने लोगों को जब एसपी ने हाथ देकर बाइक रुकवायी तो पहले तो लोग हड़क गये लेकिन फिर एसपी ने आगे बढ़कर उन्हें यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। फिर हेलमेट देकर आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की नसीहत भी दी।
महिलाओं से एसपी की विशेष अपील
इसके साथ ही भोजपुर एसपी ने महिलाओं से अपील की और कहा कि पति के घर से बाहर निकलते वक्त वे उन्हें हेलमेट जरूर पहनाएं ताकि वे किसी भी दुर्घटना से बच सकें। भोजपुर पुलिस के इस अभियान की काफी तारीफ हो रही है।