हरितालिका तीज : खलारी में महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए रखा निर्जला उपवास

Edited By:  |
Reported By:
haritalika teej haritalika teej

रांची : अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी रांची समेत कई स्थानों पर मनाया जा रहा है. खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों मेंभी सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर निर्जला तीज व्रत का आयोजन किया है.

बता दें कि तीज व्रत करने वाली सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास व्रत करने के बाद सोलह श्रृंगार कर मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की है और अपने पति की दीर्घायु होने की भगवान से कामना की है. इस मौके पर सुहागिन महिलाओं ने बताया कि तीज का पर्व सुहागिन महिलाओं के द्वारा अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस पर्व को करने से पति की आयु लंबी होती है. तीज पर्व को लेकर खलारी के पहाड़ी मंदिर, राम जानकी मंदिर, शिव मंदिर समेत आसपास के सभी मंदिरों में सुहागिन महिलाओं ने विशेष पूजा अर्चना की है.