हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना : CM ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिया ये निर्देश

Edited By:  |
har khet tak sinchai ka pani nishchay yojnaki cm nitish ne ki samiksha baithak , adhikariyon ko diya nirdesh har khet tak sinchai ka pani nishchay yojnaki cm nitish ne ki samiksha baithak , adhikariyon ko diya nirdesh

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में सात निश्चय-2 के तहत 'हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना की समीक्षात्मक बैठक की और लक्ष्य के अनुरूप तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं लघु जल संसाधन चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री के समक्ष दिए गये अपने प्रस्तुतीकरण में सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना की दिशा में किये जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।


इस दौरान ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने भी हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के तहत अपने-अपने विभागों में किये जाने वाले कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 से 2020 में सात निश्चय-1 योजना को पूर्ण किया गया। वर्ष 2020 2025 के लिए सात निश्चय-2 योजना पर काम किया जा रहा है। हर खेत तक सिंचाई का पानी, लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समय के अंदर पहुंचे, इसको लेकर तेजी से काम करें। जितनी जल्द हो सके हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा दें।

उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिये और उनके हित में हम निरंतर काम करते हैं, किसानों के हित में लगातार काम करते रहेंगे। भू-जल स्तर को मेंटेन रखने और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये भी कई कार्य किये गये हैं। जल के संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिये वर्ष 2019 में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरूआत की गयी है। जल और हरियाली है तभी सभी का जीवन सुरक्षित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बैठकों में हर खेत तक सिंचाई निश्चय योजना के संबंध में एक-एक बात पर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि संबद्ध अधिकारियों और अभियंताओं के साथ बैठक कर तेजी से काम को आगे बढायें, स्थल पर भी जाकर किये जा रहे कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करें। कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिये हम स्वयं स्थलीय निरीक्षण करेंगे। हर हाल में हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना' को वर्ष 2025 के पूर्व पूर्ण करें।