Bihar Politics : HAM विधानमंडल दल की बैठक संपन्न, पार्टी अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने की अध्यक्षता, बिहार के बजट को बताया ऐतिहासिक

Edited By:  |
Reported By:
 HAM Legislative Party meeting concluded  HAM Legislative Party meeting concluded

PATNA : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के विधानमंडल दल की बैठक सम्पन्न हो गयी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मीटिंग में टेकारी विधायक डॉ अनिल कुमार, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी, इमामगंज विधायक दीपा मांझी एवं सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी शामिल हुए।

डॉ. संतोष कुमार सुमन ने मीडिया से बात करते हुए एकमत से सरकार के पक्ष में बात रखने एवं वोटिंग करने का फैसला लिया। आज के बजट पर बात करते हुए मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि ये ऐतिहासिक बजट है। खासकर महिलाओं, छात्रों, किसानों, युवाओं का सबका ध्यान रखा गया है। ये विकासोन्मुखी बजट है। बिहार का बजट 3 लाख करोड़ के पार गया है। यह देखकर विपक्ष को जवाब नहीं सूझ रहा है।

केवल विरोध के लिए विरोध करने से उनका ही सेहत खराब हो रहा है। सकारात्मक दिशा में काम करेंगे तो बेहतर होगा अन्यथा आगे भी उनके लिए कोई रास्ता नहीं है।