हाजीपुर सदर अस्पताल की घोर लापरवाही : परिजनों को सौंपा वर्जन डेड बॉडी, गजब बोले सिविल सर्जन-गलती से हुई मिस्टेक
वैशाली : यूं तो बिहार के स्वास्थ मंत्री सूबे के अस्पतालों को हाईटेक बनाने के लाख दावे कर लें लेकिन हक़ीक़त सामने देख आप भी हैरान रह जायेंगे। दरअसल मामला ही कुछ ऐसा है। सदर अस्पताल में लाया गया एक शव बिना पोस्टमार्टम किये ही लापरवाह कर्मियों ने परिजनों को सौप दिया। वहीँ शव मिलते ही परिजन भी शव के दाहसंस्कार के लिए निकल गए। इसी बीच परिजनों को स्वस्थ्य विभाग की ओर से कॉल आया जिसे सुनकर सभी सन्न रह गए।
मामला वैशाली स्थित सदर अस्पताल हाजीपुर का बताया जा रहा है जहां अस्पताल कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल कर्मियों ने एक ही डेड बॉडी को दो बार पोस्टमार्टम कर दिया। इतना ही नहीं अस्पताल प्रशासन ने डेड बॉडी को मृतक के परिजनों को सौंप दिया। फिर जब परिजन शव को लेकर अपने गंतव्य तक जाने के लिए निकल गए थे। तभी रास्ते में ही सदर अस्पताल कर्मी की परिजनों की फोन पर घंटी बजी और बोला गया कि डेडबॉडी की पोस्मार्टम नही हुई है। जिसके बाद परिजन पुनः सदर अस्पताल पहुंचे जहां डेड बॉडी की पुनः पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में लालगंज थाना में तैनात चौकीदार धर्मेंद्र पासवान ने बताया कि डॉक्टर साहब फोन कर बुलाए और बोले कि सीजर छूट गया है। इसीलिए दोबारा डेड बॉडी को लाया गया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजन को दे दिया गया है। मृतक के परिजन राम विनोद कुमार ने बताया कि शव अस्पताल से रिलीज कर दिया गया था। संबंधित थाने के चौकीदार ने भी लिखित रूप से शव को मुझे सौंप दिया था। शव लेकर जा रहे थे इसी दौरान दो नंबर से कॉल गया और बोला गया की शव की पोस्टमार्टम नहीं हुई है फ़ौरन शव को लेकर सदर अस्पताल आइए जिसके बाद समस्तीपुर जा रहे लोगों ने लौटकर सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे। जिसके बाद आनन-फानन में शव की पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौप दी गई।
वहीँ जब इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर श्यामनंदन प्रसाद से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि किसी कारण भूलवश वर्जन डेड बॉडी लेकर चले गए थे। जिसे फोन करके पुनः बुलाया गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दी गई है। बता दें कि डेडबॉडी समस्तीपुर जिले के विभूति नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसंडी निवासी स्व शंभु प्रसाद सिंह का 28 वर्षीय पवन कुमार के शव था जो की लालगंज में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था। जो लालगंज जहानाबाद बसंता गंडक नदी में स्नान करने गया था तभी डूबने से मौत हो गई।