हजारीबाग पुलिस को मिली सफलता : 1 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :24 Dec, 2021, 10:20 PM(IST)
Reported By:
बड़ी खबर आ रही है हजारीबाग से जहां एक अफीम तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया । दरअसल पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने साथ अफीम लेकर तस्करी करने के लिए बस सं0 BR02GB 9394 पर बैठकर हजारीबाग से बिहार की ओर जा रहा है|
गुप्त सूचना के आधार पर जोरदाहा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी SHO रंजीत कुमार मरांडी एक सशस्त्र बल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में बस को रोका गया |
तलाशी के दौरान ही एक बैग से करीब 1किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम पाया गया । अफीम ले जा रहे तस्कर को भी मौके से ही धर दबोचा गया है।