गुरु जी की भूमिका में नजर आए गोपालगंज SDPO : बच्चों को बताया कि कोई शराब पीता है तो झट से करें शिकायत, देखें उनका अंदाज

Edited By:  |
Reported By:
guruji ki bhumika me najar aayein gopalganj  SDPO guruji ki bhumika me najar aayein gopalganj  SDPO

गोपालगंज : हर रोज की तरह बच्चे अपनी कक्षा में बैठे थे और शिक्षक क्लास ले रहे थे, तभी अचानक गोपालगंज एसडीपीओ भी वहां पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपना परिचय दिया और बच्चों को पढ़ाना शुरु कर दिया।

पूरा मामला गोपालगंज के थावे डाइट सेंटर स्थित जगमलवां हाई स्कूल में अचानक गोपालगंज के एसडीपीओ संजीव कुमार नौवीं क्लास में पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद उसमें मौजूद छात्र छात्राओं को भारत के संविधान के बारे में बताएं। वही एसडीपीओ ने यह भी कहा कि बिहार में शराबबंदी है तो अगर कोई भी शराब पीता है। अगर इस तरह की घटनाएं आप के आस पास होती हो तो मुझे तुरंत सूचना दें। वही अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें कि वह लोग शराब नहीं पिए। शराब समाज की बुरी कुरीतियों में से एक है।

वही दहेज प्रथा को भी लेकर एसडीपीओ ने कहा कि आप लोग इस काबिल बने कि दहेज देने की जरूरत नहीं पड़े। अगर कोई दहेज लेने की बात कर रहा है तो उनके यहां शादी करने से इंकार कर दें और दहेज नहीं ले। महिलाओं को सुरक्षा को लेकर भी एसडीपीओ ने कहा कि आए दिन कई तरह की घटनाएं घट रही। अगर इस तरह का कोई भी घटना आप सबके साथ घटता है आप सब मिलकर एक हो गर उस घटना करने वाले से मजबूती से लड़े हैं और उसको उसी वक्त जवाब दे ताकि दोबारा कोई मनचला या कोई भी इस तरह की घटना करने से डरे।