रिटायर्ड IG के घर भीषण चोरी : बेखौफ चोरों ने तीन कमरों का ताला तोड़ सामान पर किया हाथ साफ, इलाके में मची सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
Gruesome theft at the house of retired IG of Jharkhand Gruesome theft at the house of retired IG of Jharkhand

SUPAUL : सुपौल के लौकहा थाना क्षेत्र के बरुआरी स्थित झारखंड के रिटायर्ड निबंधन महानिरीक्षक बालमुकुंद झा के सूने पड़े आवास को चोरों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि बीती रात उनके पिताजी की बरसी को लेकर भोज का आयोजन था।

झारखंड के रिटायर्ड IG के घर भीषण चोरी

रात 10 बजे के करीब भोज संपन्न हुआ। उसके बाद आसपास के लोग अपने-अपने घरों में आराम करने लगे। इसी बीच रिटायर्ड आईजी के आवासीय परिसर के मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे, उसके बाद आवासीय परिसर के तीन कमरों का ताला तोड़ कर चोरों ने सामानों की चोरी कर ली।

सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इलाज कराने के लिए बालमुकुंद झा दिल्ली गए हुए हैं। सुबह में उनकी बहन राजरानी ट्रेन पकड़ने के लिए बाहर जाने वाली थी, इससे पहले वह जगी तो भाई के मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया, अंदर जाने पर तीन कमरों का ताला टूटा हुआ था।

कमरे में बिखरा पड़ा है सामान

कमरों में आलमारी, ट्रंक, बक्सा खुले पड़े थे और सामान सब बिखरा हुआ था। इसके बाद बहन ने छोटे भाई और अन्य को चोरी होने के संदेह पर यह जानकारी दी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उनके छोटे भाई जयमुकुल झा ने बताया कि मेन गेट और 3 कमरों का ताला टूटा है, कमरों में सामान सब तितर-बितर है। चोरी कितने की हुई है, यह अनुमान बड़े भाई के आने के बाद ही लगाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दी गई है।

वहीं, इस घटना को लेकर लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया कि चोरी की सूचना पर घटनास्थल का जायजा लिया गया है। कमरों में गोदरेज सब खुला अवस्था में था। कितने के सामानों की चोरी हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस घटना के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। आवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी।