खुशी में मातम : शादी से ठीक पहले दूल्हे के भाई और दोस्त के साथ हो गया बड़ा हादसा...
वैशाली-शादी समारोह की तैयारी में लगे परिवार में शादी की खुशी मातम में बदल गई है...अपने चचेरे भाई अभिषेक की शादी में दिल्ली से शामिल होने आये एक्सिस बैंक में कार्यरत अविनाश की मौत हो गई है..अविनाश के साथ ही मनीष की भी मौत हो गय़ी है जो पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
दरअसल अविनाश और मनीष की मौत सड़क हादसे में हो हो गई..दोनो शादी का तैयारी को लेकर घर से बाइक से बाहर निकले थे और बीच रास्ते में ही ट्रक ने दोनो को रौंद दिया..घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई...यह हादसा हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 पर औद्योगिरक थाना के हिलालपुर चौक के समीप हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही दोनो के परिवार में कोहाम मच गया .परिजनों का रो-रोकर बुला हाल है वहीं गांव में भी मातम छाया हुआ है.
घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.