Jharkhand News : महाशिवरात्रि को लेकर पहाड़ी मंदिर में भव्य तैयारी,सुरक्षा में जुटी प्रशासन
रांची:-महाशिवरात्रि को लेकर रांची जिला प्रशासन और पहाड़ी मंदिर समिति अपनी पूरी तैयारी में जुट गई है। सुबह से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के गर्भ गृह को खोल दिया जाएगा। भारी संख्या में श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर का दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे इसको लेकर हर स्तर की तैयारी की जा रही है। रांची पुलीस की तैयारी पुलीस उपाधीक्षक कोतवाली प्रकाश सोए ने कहा की हम लोगों ने कमेटी वाले और मंदिर कमेटी से बातचीत और बैठक किया गया है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो को लेकर हमलोग तत्पर हैं। हम लोगों ने शिवरात्रि के दिन पहाड़ी मंदिर के आसपास कैसे ट्रैफिक मैनेजमेंट हो और फोर्स कैसे लगाना है क्योंकि वहां पर कई श्रद्धालु बाहर से भी आते हैं और लोग स्थानीय लोग भी आते हैं। उसे दिन तो काफी भीड़ होती है।खासकर हम लोगों ने महिलाओं के प्रति विशेष फोकस किया है। इसलिए महिला पुलिस को भी काफी लगाएंगे उसे दिन हम लोग और हमेशा किसी भी महिला श्रद्धालु या चाहे किसी भी प्रकार का श्रद्धालुओं को किसी भी तकलीफ ना हो उसके हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। ट्रैफिक को भी हम लोग सुबह से ही उसे दिन रोक रहे हैं कि उसे पहाड़ी मंदिर एरिया में जो रोड है उसमें कोई भी वहां प्रवेश न करें और किसी भी प्रकार का श्रद्धालुओं को समस्या ना हो।
वहीं पहाड़ी विकास समिति के सचिव राकेश सिन्हा ने बताया कि रांची के पहाड़ी मंदिर में बड़े तादाद में श्रद्धालु आते हैं,श्रद्धालु की भीड़ तैयारी किया जा रहा है।साथ ही सुरक्षा का भी भरपूर ख्याल रखा जा रहा है।गत वर्ष के श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बैरिकेट किया जा रहा है।वही आने वाली महिलाएं बच्चों को लेकर आती है तो पॉकेट में नाम पता नंबर जरूर रखें।कल जिला प्रशासन के लोगो के साथ बैठक हुई थी,पुलिस बल की तैनाती बड़े पैमाने पर होंगे।